बाढ़ पीड़ितों के लिए Singer Karan Aujla की भावुक अपील, पढ़ें...

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 03:55 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक करण औजला आज पंजाब बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए मशहूर पंजाबी गायक करण औजला ने लोगों से भावनात्मक अपील की है कि वे आगे आएं और जरूरतमंदों की मदद करें। पंजाब केसरी के सीनियर पत्रकार रमणदीप सिंह सोढी से बातचीत में औजला ने कहा कि जब आप प्रभावित लोगों से सीधे मिलते हैं, तभी पता चलता है कि उनकी मदद की कितनी अधिक आवश्यकता है।

करण औजला ने विशेष रूप से कहा कि इस समय अधिक स्वयंसेवकों (वॉलंटियर्स) की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जो स्वयंसेवक पहले से राहत कार्यों में लगे हैं, उनमें से कई ने दिवाली भी अपने घर पर नहीं मनाई। उनके भी परिवार और निजी जिम्मेदारियां हैं, लेकिन वे लगातार ड्यूटी पर बने हुए हैं। औजला ने इस सेवा को बेहद विशेष बताते हुए कहा, "यह ड्यूटी भगवान की ओर से दी गई किसी अनमोल जिम्मेदारी जैसी है।"

अपील में उन्होंने याद दिलाया कि पहली बार बाढ़ में हुए दुख आज भी उतने ही गहरे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले मदद कर चुके हैं, यदि वे पुनः सहयोग दें, तो राहत कार्य और तेज़ी से आगे बढ़ पाएगा। करण औजला का मुख्य उद्देश्य यह है कि राहत कार्य जल्द पूरा हो ताकि प्रभावित लोग अपने घरों में चैन की नींद सो सकें। उन्होंने और राहत टीम ने उम्मीद जताई कि भगवान सभी परिवारों का भला करे और यह कार्य जल्द सफलतापूर्वक पूरा हो।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini