सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए मीका सिंह, किसानों के मुद्दे को लेकर कहीं ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 10:56 AM (IST)

अमृतसर: अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते बॉलीवुड गायक मीका सिंह गत दिवस सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इस दौरान मीका सिंह ने कुछ समय इलाही वाणी का कीर्तन श्रवण किया और परिक्रमा में कुछ वक्त बिताकर सरबत के भले हेतु अरदास भी की।
 PunjabKesari
मीका सिंह ने बातचीत करते कहा कि 'आज वह गुरु घर माथा टेकने के लिए पहुंचे हैं और वाहेगुरु आगे यही अरदास की है कि सारे विश्व को कोरोना महामारी से जल्द राहत मिले और फिर से लोग अपना-अपना काम करें और ख़ुश रहें।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Waheguru Ji ka Khalsa Waheguru ji ki fateh.. Had wonderful darshan at @golden.temple ..May Baba ji bless us all 🙏🏼

A post shared by Mika Singh (@mikasingh) on Oct 12, 2020 at 6:04am PDT

वहीं मीका सिंह ने किसानों के मुद्दे पर बोलते कहा कि वह हमेशा ही किसानों के साथ कंधे से कंधा जोड़ कर खड़ें हैं। इस मौके पर उन्होंने और भी कई मुद्दों पर अपने विचार सांझे किए थे। बता दें कि मीका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी सांझी की है, जिसमें हरिमंदिर साहिब नजर आ रहा है। इस वीडियो को सांझा करते मीका सिंह ने कैप्शन में लिखा,'वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह।'

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News