खैहरा अौर 'अाप' की मीटिंग रही बेनतीजा, डिप्टी सीएम सिसोदिया ने जताया दुख

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 11:54 PM (IST)

जालंधर/चंडीगढ़ः आप हाईकमान की तरफ से दिल्ली में बुलाई मीटिंग बेनतीजा रहने के बाद दिल्ली के उप -मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया ने अपना पक्ष रखा है।

उन्होंने ट्वीट करके कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में हरपाल चीमा को विरोधी पक्ष का नेता बनाकर दलित समाज को सम्मान और हक दिया है। विधान सभा में अब दलित समाज की आवाज बुलंद होगी। गरीबों और दलितों को न्याय मिलेगा।

उप -मुख्य मंत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि उनको बेहद दुख है कि उनके कुछ साथी इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अाज उनको समझाया कि आम आदमी पार्टी गरीबों और दलितों को हक और आवाज देने के लिए बनी है। दलितों और गरीबों का विरोध तो कांग्रेस, अकाली और भाजपा करती है।

गौरतलब है कि इससे कुछ समय पहले पंजाब आम आदमी पार्टी के खैहरा विरोधी पार्टी द्वारा बुलाई गई 2 अगस्त की कन्वेंशन को रद्द करवाने के लिए आप हाईकमान की तरफ से दिल्ली में खैहरा समर्थकों के साथ मीटिंग बेनतीजा रही है। मीटिंग के दौरान हाईकमान इस रैली को रद्द करवाने के फैसले पर अड़ी रही और हरपाल चीमा को विधान सभा में स्पीकर के पद से हटाने से साफ़ इंकार कर दिया। 

 

 

Pardeep