बहनें कर रही ''चीनी'' राखियों का बायकॉट, ड्रैगन को लगेगा 4 हजार करोड़ का झटका

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 03:15 PM (IST)

रूपनगर (कैलाश): राखी का त्योहार इस बार 22 अगस्त को मनाया जा रहा है, जिसको लेकर शहर में बाज़ार अभी से ही सजने शुरू हो गए है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक की मनपसंद राखियां बाजारों में दुकानों पर सजनी शुरू हो गई है। दूसरी तरफ बीते साल से भारत की चीन के साथ चल रही तकरार बाज़ी के कारण इस बार भी बहनों ने चीन की राखी का मुकम्मल बायकॉट किया है।

इसके अलावा सूत्र बताते हैं कि दुकानों पर भी चीन की बनीं राखियां लगभग गायब हो चुकी हैं, जिसके साथ चीन को लगभग 4 करोड़ का नुक्सान होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक राखी को लेकर इस बार दुकानदारों को बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि पिछले 2 साल से कोरोना के कारण सभी त्योहारों पर दुकानदार काफी नुक्सान में चल रहे थे। चाहे दुकानदारों ने कोरोना से उभरने के बाद राखी के त्योहार को लेकर भारी स्टॉक जमा कर लिया है परन्तु अभी बाज़ारों का हाल मंदा चल रहा है।

मार्किट में 20 से लेकर 700 रुपए तक की राखियां 
इस संबंधी एक दुकानदार सौरव जैन ने बताया कि मार्केट में 20 रुपए से लेकर 700 रुपए तक की राखी है। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए खिलौनो वाली राखी, अमेरिकन डायमंड राखी, क्रिस्टल राखी, चंदन की डोरी आदि की वैरायटी है। उन्होंने बताया कि इस बार जो बहनें राखी खरीदने के लिए आ रही हैं वह भारतीय राखियों की मांग कर रही हैं।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Tania pathak