बिक्रम मजीठिया को SIT ने फिर भेजे समन, जानें कब होंगे पेश

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2024 - 11:31 AM (IST)

पंजाब डेस्क: शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया की जमानत के बाद भी मुश्किलें अभी कम  नहीं हुई है। सिट ने बिक्रम सिंह मजीठिया को फिर पूछताछ के लिए समन भेजे हैं। बता दें कि करोड़ों रुपए के नशा तस्करी से जुड़े मामले में जांच अभी जारी है। सिट ने बिक्रम मजीठिया को दोबारा 15 तारीख को तलब किया है।  पटियाला रेंज के डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर ने की अगुवाई में मजीठिया को दूसरी बार पेश होने के आदेश जारी हुए हैं। 

नई सिट ने उक्त मामले की जांच में तेजी लाते हुए पहले बिक्रम मजीठिया के 4 करीबों को बुलाकर पूछताछ की थी ताकि मामले की हर एंगल से जांच हो सके। करोड़ों के ड्रग मामले में मजीठिया के पूर्व पी.ए. ओ.एस.डी. भी जांच के घेरे में आ चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद कैदियों से भी सिट पूछताछ कर सकती है। 

जिक्रयोग्य है कि मजीठिया के खिलाफ मामला 20 दिसंबर 2021 को कांग्रेस सरकार के समय दर्ज किया गया था। इस दौरान कोर्ट ने मजीठिया की गिरफ्तारी को 2 महीने से टाल दिया गया था। 10 अगस्त 2022 को जमानत मिल गई थी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila