कोटकपुरा गोली कांड मामले में पंजाब सरकार ने बनाई नई SIT

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 08:12 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद पंजाब सरकार ने शुक्रवार को एक नई तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया, जिसमें वरिष्ठ IPS अधिकारी शामिल रहेंगे। इस कमेटी को  कोटकपुरा गोलीबारी की घटना की जांच पूरी करने का निर्देश दिया। अदालत के आदेशों के अनुसार छह महीने में जांच पूरी की जानी हैं। 

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह खुलासा करते हुए कहा कि नए गठित एसआईटी में एडीजीपी / सतर्कता ब्यूरो एल.के. यादव, पुलिस कमिश्नर लुधियाना राकेश अग्रवाल और डीआईजी फरीदकोट रेंज सुरजीत सिंह, कोटकपूरा फायरिंग की घटनाओं के संबंध में दर्ज दो एफआईआर (दिनांक 14 अक्टूबर, 2015 और 7 अगस्त, 2018) की जांच करेंगे। गृह विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, एसआईटी पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देशों का सावधानीपूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करेगी कि इसमें किसी भी स्तर पर कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। 

News Editor

Anil Pahwa