कर्नल पर हुए हमले मामले में SIT का गठन, इन पुलिस अधिकारियों को सौंपी कमान, नई FIR दर्ज

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 11:10 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पटियाला में कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ पर हुए हमले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कर्नल बाठ के बयानों के आधार पर पटियाला के सिविल लाइन पुलिस थाने में नई एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। वहीं इस पूरे मामले की जांच के लिए एस.आई.टी. का गठन भी कर दिया गया है, ताकि इसकी गहनता से जांच की जा सके। बता दें कि कर्नल के बयानों के आधार पर जो एफ.आई.आर. दर्ज की गई है, उसमें बाठ की तरफ से हर पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए हमले के बारे में बताया गया। कर्नल बठ के बयान में उन पुलिस अधिकारियों का नाम लिया गया है जिन्होंने उनका हमला किया और हर एक व्यक्ति की भूमिका भी बताई गई है।

पंजाब के निदेशक, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन द्वारा एक उच्च स्तरीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.पी.एस. परमार करेंगे और इसमें संदीप मलिक, आईपीएस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, होशियारपुर और मनप्रीत सिंह, पीपीएस, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, एसएएस नगर शामिल होंगे। पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पटियाला रेंज के DIG को तुरंत संबंधित पुलिस अधिकारियों को पटियाला जिले से स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जांच निष्पक्ष रूप से की जा सके। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि संबंधित सभी 12 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है, ताकि उन्हें कड़ा दंड दिया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News