बेअदबी मामले की जांच कर रही SIT में फेरबदल

punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 09:34 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब पुलिस के डी.जी.पी. इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने 2015 में हुए बेअदबी मामले की जांच कर रहे आई.जी.एस.एस. परमार के नेतृत्व वाली एस.आई.टी. का पुनर्गठन किया है। बटाला के एस.एस.पी. मुखविंदर सिंह भुल्लर को इस टीम में शामिल किया गया है। टीम की आई.जी. सुरिंदरपाल सिंह परमार ही नेतृत्व करेंगे।

परमार और भुल्लर के इलावा लखबीर सिंह और इंस्पेक्टर बलबीर सिंह को शामिल किया गया है। इस टीम से 2 अधिकारियों को हटाया गया है, जिनमें ए.आई.जी. काउंटर इंटेलिजेंस रजिंदर सिंह सोहल और दूसरेपी.ए.पी. बटालियन के कमांडेंट उपिंदर जीत सिंह घुम्मण शामिल हैं। आई.जी. परमार के नेतृत्व वाली एस.आई.टी. बाजाखाना थानो में दर्ज 3 एफ.आई. आर की जांच कर रही है।

पहला केस पहली जून, 2015 को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप की गुंबद जवाहर सिंह वाला नजदीक कोटकपूरा जिला फरीदकोट के गुरूद्वारे से चोरी होने साथ सबंधित है। दूसरा केस बरगाड़ी में 25 सितंबर, 2015 को इस संबंधी ऐतराजयोग और धमकी वाले पोस्टर लगाए जाने साथ सबंधी है, जबकि तीसरा केस गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के साथ संबंधित है, जो 12 अक्तूबर, 2015 को बरगाड़ी के गुरुद्वारा साहिब के नजदीक गुरू ग्रंथ साहिब के फाड़े हुए अंग बिखेर कर बेअदबी किए जाने साथ सबंधित है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal