अमृतसर हादसाःसिद्धू दम्पति को सम्मन जारी

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 01:22 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): अमृतसर में 19 अक्तूबर को जौड़ा फाटक नजदीक रेल हादसे संबंधी अब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया गया है। उधर जांच के दौरान नया खुलासा हुआ है। पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय से GRP को सुरक्षा इंतजामों के लिए मेल भेजी गई थी। 

हादसे की जांच संबंधी बनाई गई एस.आई.टी. के इंचार्ज डिवीजनल कमिशनर बी. पुषारथ की तरफ से सिद्धू दम्पति को 2 नवम्बर को पेश होने के लिए सम्मन जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने समारोह की मुख्यातिथि नवजोत कौर सिद्धू और प्रबंधक सौरभ मैदान उर्फ मिट्ठू को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने और  केस चलाने संबंधी दायर याचिका को खारिज कर दिया गया था। इससे पहले सिद्धू के राजनीतिक विरोधियों ने उनको हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराने के लिए एड़ी चोटी का जोर भी लगाया था। 

swetha