पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के मामलों की जांच करेगी एसआईटी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 01:30 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने कोटकपुरा और बेहबल कलां में 2015 में हुई धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के मामलों और गोलीबारी की घटनाओं को लेकर सोमवार को पांच सदस्यीय एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। 

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जांच आयोग (न्यायमूर्ति रंजीत सिंह आयोग) की सिफारिशों के अनुरूप पंजाब सरकार ने ग्रंथों की बेअदबी की घटनाओं की जांच करने और जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए जांच ब्यूरो के निदेशक प्रबोध कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एक विशेष जांच दल का गठन किया।’’अधिकारी के अनुसार एसआईटी को कोटकपुरा और बेहबल कलां में गोलीबारी की घटनाओं से जुड़े चार मामलों की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। 

Pardeep