अमृतसर में बाढ़ से हालात बेकाबू, इस इलाके में बांध टूटने से मचा हड़कंप, लोगों को किया जा रहा रेस्क्यू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 05:17 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): अजनाला क्षेत्र के गाँवों में पानी का स्तर बढ़ने के कारण जिला प्रशासन की ओर से लोगों की मदद के लिए सुबह से ही राहत कार्य शुरू कर दिए गए। डिप्टी कमिश्नर अमृतसर  साक्षी साहनी, जो रात 1 बजे अजनाला धुसी बांध का दौरा कर लौटी थीं, आज सुबह 8 बजे बांध टूटने की खबर मिलते ही तुरंत पीड़ित क्षेत्रों में पहुँच गईं। उन्होंने राहत कार्यों की खुद कमान संभाली। उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नररोहित गुप्ता और जिला पुलिस प्रमुख श्री मनिंदर सिंह सुबह से ही राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं।

डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है और लगभग 20 गाँवों में पानी घुस चुका है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें भी राहत कार्यों के लिए पहुँच चुकी हैं और नावों के जरिए लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अजनाला क्षेत्र के करीब 20 गाँव पानी की चपेट में आ चुके हैं। बठिंडा से एनडीआरएफ की एक और टीम रवाना हो चुकी है और सेना की मदद भी लोगों को रेस्क्यू करने के लिए आ रही है। उन्होंने कहा कि कल रात से ही पूरा प्रशासनिक अमला मशीनरी सहित यहाँ पहुँच चुका है और लोगों की मदद कर रहा है। स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं।

डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे देर न करें और नावों के जरिए सुरक्षित स्थान पर पहुँच जाएँ। प्रशासन आपकी हर तरह से मदद करेगा। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पानी का स्तर धीरे-धीरे कम होगा, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है। इस मौके पर एसएसपी ग्रामीण श्री मनिंदर सिंह, एसडीएम श्री रविंदर अरोड़ा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News