फिरोजपुर में सतलुज के उफान से बिगड़े हालात, हुसैनीवाला बॉर्डर डूबा, रिट्रीट सेरेमनी बंद

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 05:25 PM (IST)

फिरोजपुर : फिरोजपुर ज़िले में मूसलाधार बारिश और सतलुज नदी के उफान ने हालात बिगाड़ दिए हैं। भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित हुसैनीवाला पोस्ट पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गई है। बॉर्डर पर भरा पानी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। हुसैनीवाला बार्डर पर रोज़ाना होने वाली रिट्रीट सेरेमनी भी बंद कर दी गई है। इस वजह से पर्यटकों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, सतलुज नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और इसका असर सीमा से लगते इलाकों पर साफ़ दिखाई दे रहा है। खेतों और गांवों में पानी घुस चुका है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है। कई घरों में पानी भर गया है और लोग ऊँचे स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं।

बारिश और बाढ़ ने आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं ताकि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके। वहीं, पुलिस और सेना भी हालात पर कड़ी नज़र बनाए हुए हैं। फ़िरोज़पुर के अलावा अन्य सीमावर्ती इलाके भी बाढ़ की चपेट में हैं। लोगों को लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है कि वे नदी किनारे और जलभराव वाले इलाकों में न जाएँ।
 
कुल मिलाकर, फ़िरोज़पुर और सीमा क्षेत्र इस समय प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं। सरकार और प्रशासन राहत कार्य में जुटे हैं, लेकिन भारी बारिश और सतलुज का बढ़ता जलस्तर चिंता का विषय बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News