बैंक डकैती करने वाले गिरोह के छह मैंबर काबू, बड़े खुलासे होने की उम्मीद

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 05:28 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (कुलदीप ऋणी): पुलिस ने अलग-अलग जिलों में बैंक डकैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। 18-19 जनवरी की बीच रात को गांव सीरवाली थाना बरीवाला के पंजाब एंड सिंध बैंक में रात को अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से सी.सी.टी.वी. तोड़ कर डकैती करने की कोशिश की गई थी, जिस संबंधी थाना बरीवाला अज्ञात विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। उससे अगले दिन तारीख 20-21 जनवरी की रात को थाना बरीवाला के पंजाब नेशनल बैक में अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से गैस कटर के साथ शटर काट कर बैक अंदर डकैती करने की कोशिश की पर कामयाब न होने पर डकैतों की तरफ से बैंक से बैटरियां, एल.ई.डी. कंप्यूटर स्क्रीन, सी.पी.यू (कंप्यूटर) आदि चोरी कर लिया गया। इस संबंधी थाना बरीवाला में मामला दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जांच के दौरान और भी खुलासे होने की उम्मीद है। इस संबंधी संदीप कुमार मलिक एस.एल.पी मुक्तसर साहिब के दिशा निर्देश अनुसार गुरप्रीत सिंह उप कप्तान पुलिस की निगरानी के नीचे इंस्पेक्टर राजेश कुमार इंचार्ज सी.आई.ए स्टाफ मुक्तसर साहिब, थानेदार रवींदर कौर मुख्य अफसर थाना बरीवाला की टीम बनाई गई।

इस टीम ने टेक्निकल टीम लवप्रीत सिंह की मदद के साथ गांव सीरवाली के पंजाब एंड सिंध बैंक को सेंध लाने की कोशिश करने और गांव लुबाण्यावाली में पी.एन.बी बैंक के शटर को गैस कटर के साथ काट कर समान चोरी करने वाले और अलग-अलग जिलों में वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को काबू किया है। इनमें हरजिंदर सिंह उर्फ भट्टी पुत्र परमपाल सिंह निवासी पिपली (9 मुकदमे), रेशम सिंह उर्फ मोटा पुत्र रणजीत सिंह निवासी पिपली (2 मुकदमे), मिथन बुट्टर उर्फ छोटा पुत्र हरभगवान सिंह निवासी हसन भट्टी (3 मुकदमे), सेवा सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी हसन भट्टी, विपन सिंह पुत्र हरभगवान सिंह वासी हसन भट्टी (1 मुकदमा), सुखमंदर सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी सीरवाली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनसे 1 कार, 1 मोटरसाइकिल, 1 देसी कट्टा समेत 2 जीवित कारतूस, 4 एल.ई.डी कंप्यूटर स्क्रीन, 1सी.पी.यू( कंप्यूटर) बरामद किया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News