चंडीगढ़ में दिवाली पर नहीं जगमगाएगा आसमान, पटाखे चलाने पर लगाई पाबंदी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 03:41 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में इस बार दिवाली पर पटाखे नहीं चलाए जाएंगे। प्रशासन की तरफ से चंडीगढ़ में पटाखों की बिक्री और इन्हें चलाने पर पाबंदी लगा दी गई है। यह पाबंदी अगले आदेशों तक जारी रहेगी। सलाहकार धर्मपाल के नेतृत्व में हुई मीटिंग के दौरान यह फैसला किया गया है।

दूसरी तरफ पंजाब और हरियाणा में दीवाली पर पटाखे चलाने की मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में चंडीगढ के साथ लगते शहर मोहाली और पंचकुला में दीवाली के मौके पर आतिशबाजी होगी। सलाहकार धर्मपाल द्वारा डी.सी. मनदीप सिंह बराड़ व अन्य आधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी। 

पटाखा विकरेताओं के साथ जुड़े कई संगठनों की तरफ से इसकी मंजूरी प्रशासन से मांगी जा रही थी। आपको बता दें कि पिछले साल भी प्रशासन ने ड्रा के जरिए लाइसेंस पटाखा विकरेताओ को जारी किए पर बाद में कोरोना के हालात और प्रदूषण को देखते हुए पटाखे चलाने की मंजूरी नहीं दी थी। हालांकि पंचकुला, मोहाली में रोक न होने के कारण बड़ी संख्या में पटाखे चले थे।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

 

Content Writer

Sunita sarangal