सेहत विभाग के कर्मचारियों की तरफ से पंजाब सरकार खिलाफ नारेबाजी

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 04:23 PM (IST)

संगरूर (विजय कुमार सिंगला): सेहत विभाग पंजाब के अधीन काम कर रहे एन.एच.एम. मुलाजिमों की हड़ताल आज पांचवे दिन में दाखिल हो गई है। जिस कारण पंजाब भर की सेहत सेवाओं जैसे कोरोना टीकाकरन, कोरोना सैंपलिंग आदि प्रभावित हो रही हैं। इसकी पूरी जिम्मेदारी पंजाब सरकार और सेहत विभाग की है। यह दिखावा एन.एच.एम. पंजाब के राज्य नेता डाक्टर वाहिद ने संबोधन करते हुआ किया।

उनकी तरफ से बताया गया कि पंजाब के सभी जिलों के एन.एच.एम. कामगार इस आर-पार की लड़ाई में कूद पड़े हैं और यदि अब भी पंजाब सरकार के कानों जूं न सरकी तो इस संघर्ष को और तीखा करते हुए खरड़ या मोहाली में बड़ी रैलियां की जाएगी। इस दौरान राज्य नेताओं डा. रजनीश और हरप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से बना रेगुलर एक्ट में सेहत विभाग के एन.एच.एम. वाले कोरोना योद्धों को शामिल न करके उनके साथ मजाक किया जा रहा है, जबकि यह कर्मचारी पिछले कई सालों से योग्य प्रणाली के द्वारा भर्ती होने के बावजूद रेगुलर मुलाजिमों के मुकाबले बहुत ही कम आमदनों पर काम कर रहे हैं। 

इस दौरान सभी एन.एच.एम. कामगारों की तरफ से एक सुर में पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए यह हड़ताल अनिश्चित समय के लिए रेगुलर करने की जायज मांग पूरी होने तक जारी रखने का संकल्प लिया गया। स्टाफ नर्स प्रवीण ने कहा कि एन.एच.एम. अधीन मैडीकल, पैरा मैडीकल और कलैरीकल में आते अलग-अलग कैडरों के मुलाजिमों को पंजाब सरकार की तरफ से पिछले लगभग डेढ़ साल से लगातार पके करने के लारे लगाए जा रहे हैं और पके मुलाजिमों से लगभग 5 गुणा कम आमदनों पर एन.एच.एम. कामियों से 10 गुणा ज़्यादा काम लिया जा रहा है और बराबर काम पर बराबर आमदन के नियम का उल्लंघन भी किया जा रहा है। इस मौके पर डा. रजनीश गर्ग, लखविंदर शर्मा, डा. हरमनजीत कौर, बलजीत कौर, कीर्तन कौर, डा. अमरिंदर कौर, सविंदरजीत कौर, राना सिंह उपवेद आदि भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News