खरड़ में झुग्गियां जलकर हुई राख, एक बच्चे की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 09:31 PM (IST)

चंडीगढ़ः खरड़ इलाके के तिउड़ गांव में अपराह्न झुग्गियों में आग लगने से एक बच्चे की मौत हो गई। जिला उपायुक्त गिरीश दियालन ने आज यहां बताया कि बच्चे की पहचान आदित्य के रूप में की गई है। चार साल का बच्चा आग में शत प्रतिशत झुलस गया जिससे उसकी मौत हो गई तथा एक महिला भी घायल हो गई। आग बुझाने के लिए दो फायर टैंडर लगाए गए। 

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने मृतक बच्चे के परिवार को राहत देते हुए दो लाख रुपए एक्स ग्रेशिया का ऐलान किया। प्रशासन को नुकसान का मूल्यांकन करने के आदेश दिए ताकि प्रभावितों को राहत प्रदान की जा सके। प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इस घटना से प्रभावित 45 परिवारों के पुनर्वास के प्रबंध किया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार गैस चूल्हे से एक झोंपड़ी के अंदर आग लगी थी और हवा के कारण आग की लपटों ने सारी झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News