बठिंडा के इस गांव को मिली छोटी आयु की सरपंच(देखें वीडियो)

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 01:53 PM (IST)

तलवंडी साबो(मनीष): पंचायत चुनाव में इस बार नौजवानों में भारी उत्साह देखने को मिला है और चुनाव में काफी हद तक यूथ को ही जीत प्राप्त हुइ है। कई स्थानों पर नौजवान सरपंच या पंच भी बने। इसी तरह सब-डिवीजन के गांव मानकखाना में भी पढ़ी-लिखी लड़की को सरपंची दी गई है। सरपंच बनी सैसनदीप की आयु 22 वर्ष के करीब बताई जा रही है। वहीं सैसनदीप ने भी गांववासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का दावा किया है। 

बता दें कि सैसनदीप बी.एस.सी एग्रीकल्टर कर चुकी है और अब दिल्ली में आई.ए.एस. की तैयार कर रही है। बेटी के सरपंच बनने पर परिवारक  मैंबरों में खुशी लहर है और इसके लिए उन्होंने गांववासियों का धन्यवाद किया है। गांववासी भी सैसनदीप के हाथों अपने गांव की जिम्मेदारी सौंपने पर काफी खुश हैं और उनको उम्मीद है कि सैसनदीप गांव की बेहतरी के लिए काम करेगी।

Vaneet