लुधियाना में छोटे और घरेलू उद्योगों को काम शुरू करने के लिए हरी झंड़ी

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 10:11 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): पंजाब में उद्योगों को पैरों पर फिर खड़ा करने के लिए वांछित सुविधा मुहैया करवाने और विभिन्न औद्योगिक इकाइयों की चिंताओं पर गौर करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने लुधियाना के जमीनी प्रयोग के मिश्रित गैर-सीमित इलाकों (निक्स लैंड यूज वाले क्षेत्रों) में छोटे व घरेल उद्योगों को तुरंत काम शुरू करने की इजजत दे दी है।

इससे बड़े उद्योगों को खोलने में सहायता मिलेगी, क्योंकि छोटे पुर्जों और अन्य संबंधित साजो-सामान के लिए छोटी इकाइयों पर निर्भर हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि छोटी इकाइयों, जिनके कामगार आमतौर पर आसपास ही रहते हैं, को कोविड-19 के निर्धारित कार्य संचालन (एस.ओ.पी.) की सख्ती से पालना और सीमित पहुंच की जरूरतों के आधार पर काम शुरू करना होगा। उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने भी सुझाव दिया था कि छोटी इकाइयों को चलाने की इजाजत दी जानी चाहिए जिससे बड़े उद्योग भी अपना काम शुरू कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News