पंजाबियों के लिए बेहद जरूरी खबर, 5 जुलाई आखिरी मौका...

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 11:25 AM (IST)

मोहाली: मोहाली जिले में स्मार्ट राशन कार्ड योजना के तहत गेहूं का लाभ ले रहे लाभार्थियों के लिए अपने कार्ड में दर्ज सभी पारिवारिक सदस्यों की EKYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है। पहले EKYC की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई थी, जिसे अब 5 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक डॉ. नवरीत के अनुसार अब सरकार द्वारा ‘मेरा केवाईसी ऐप’ के माध्यम से चेहरे की पहचान की सुविधा शुरू की गई है। इसके जरिए लाभार्थी घर बैठे अपने स्मार्टफोन के माध्यम से खुद और अपने परिवार के सदस्यों की ई-केवाईसी कर सकते हैं।

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ने लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी राशन डिपो होल्डर से संपर्क कर या उक्त ऐप के माध्यम से 5 जुलाई तक ई-केवाईसी जरूर करवा लें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि समय पर ई-केवाईसी नहीं करवाई गई, तो अगली गेहूं वितरण प्रक्रिया के दौरान स्मार्ट राशन कार्ड धारक इस लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसलिए सभी लाभार्थियों से अनुरोध है कि समय रहते ई-केवाईसी करवा कर अपने हक के लाभ को सुनिश्चित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News