पंजाब में स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम जून से : आशु

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 09:30 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): पंजाब सरकार जून 2018 से स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम शुरू करने जा रही है। लाभार्थियों को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है और जून से राशन वितरण होगा। इसके अंतर्गत आधार कार्ड के मुताबिक उंगली की छाप या आंखों के स्कैन के माध्यम से पहचान कर ही राशन दिया जाएगा। यह जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने दी। 


उन्होंने कहा कि राज्य में राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता के लिए सरकार ने शुरूआत की है। कैप्टन सरकार योग्य लाभार्थियों को गेहूं का वितरण ई.पी.ओ. मशीन के माध्यम से करेगी। राज्य में 16 हजार डिपो हैं और 1400 इंस्पैक्टर। 


इंस्पैक्टरों को मशीन दी जाएगी जिसके तहत हर इंस्पैक्टर 10-12 डिपो कवर कर वितरण प्रणाली को सुनिश्चित करेगा। मौजूदा समय में 35,26,775 परिवारों के 1.37 करोड़ लोग योजना का लाभ ले रहे हैं। अब तक 98.24 प्रतिशत परिवारों के 95.26 प्रतिशत लोगों के आधार कार्ड लिंक हो चुके हैं जो विभाग के पोर्टल पर दर्ज हैं।

Punjab Kesari