वित्त मंत्री का ऐलान, अगले तीन महीनों में मिलेंगे स्मार्टफोन

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 03:32 PM (IST)

बठिंडा(कुनाल): यदि आप पंजाब सरकार के स्मार्टफोनों का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि हमेशा की तरह सरकार ने स्मार्टफोन देने की नई तारीख जारी कर दी है और अपने इस वायदे को अगले तीन महीनों तक टाल दिया है। 

दरअसल, पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से नौजवानों को स्मार्टफोन देने में की जा रही देरी पर कहा कि टैंडर लग चुका है और जल्द ही फोन सरकार के पास पहुंचने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों में स्मार्टफोन नौजवानों को बांट दिए जाएंगे। फि लहाल स्मार्टफोन की घंटी कब बजेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। बता दें कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल बठिंडा के साथ किए विकास के वायदे पूरे करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार की तरफ से किए काम भी गिनवाएं। मनप्रीत बादल ने पंजाब सरकार की तरफ से रजिस्ट्री के लिए 500 रुपए की अपॉइंटमेंट फीस को भी जायज बताते कहा कि इस मामूली फीस के साथ लोगों पर कोई भार नहीं बढ़ेगा। 

Vaneet