SMO आशा वर्कर से बदसलूकी कर हुआ फरार, पत्नी बोली -''उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं''

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 12:02 PM (IST)

पातड़ा (अडवानी): पातड़ा के सरकारी अस्पताल के एसएमओ की तरफ से आशा वर्कर महिला के साथ नशे में बदसलूकी की गई, जिसकी बाद आशा वर्कर की तरफ से सदर थाना पातड़ा में दी गई है, ऐसे में ऐस. ऐच. ओ. रणवीर सिंह और सिटी इंचार्ज बीरबल सिंह को साथ लेकर अस्पताल पहुंच कर इसकी जांच करनी चाही तो अस्पताल के एसएमओ अपनी ड्यूटी छोड़ कर फरार हो गए और अपना मोबाइल बंद कर लिया, जिस पर पुलिस अफसर उनको लिखित नोटिस देकर वापस आ गए।

सदर थाना के एसएचओ रणवीर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इस सरकारी अस्पताल की आशा वर्कर ने उनको शिकायत की है कि पातड़ा के सरकारी अस्पताल के ऐस. ऐम. ओ. ने शराब के नशे में उसके साथ बदसलूकी की है, जिसकी जांच करने के लिए हम इस अस्पताल में आए तो हमें देख कर ऐस. ऐम. ओ. ड्यूटी से फरार हो गया और अपना मोबाइल बंद कर लिया।

इस अस्पताल में ऐस. ऐम. ओ. की धर्म पत्नी भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने पुलिस अफसरों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही वह सारी सच्चाई पुलिस के सामने ला कर रख देंगे। उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति की दिमाग़ी हालत ठीक नहीं है।
 

Tania pathak