पंजाब पुलिस का बड़ा Action, लाखों की ड्रग मनी व Heroin सहित तस्कर काबू
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 04:08 PM (IST)

कपूरथला : पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने 8 ग्राम हेरोइन 1 लाख 20 हजार की ड्रग मनी बरामद की है। आरोपी की पहचान काला सिंह निवासी गांव बूटके रूप में हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला पुलिस ने बताया कि, पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान आरोपी पर शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उससे हेरोइन ड्रग मनी बरामद की गई। थाना सुभानपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा। इस दौरान उससे पूछताछ की जाएगी कि वह ये हेरोइन कहां से लेकर आया और इसे कहां देना था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here