नशे के सौदागर पर बड़ा Action, 7 करोड़ की हैरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 07:25 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): बी.एस.एफ. व ए.एन.टी.एफ. (ऐटी नॉर्कोटिक्स टॉस्क फोर्स) की टीम ने ज्वाइंट ऑप्रेशन चलाकर विभिन्न स्थानों से 10 करोड़ की हैरोइन बरामद की है। सर्च टीम ने आप्रेशन दौरान कस्बा अजनाला के गांव चकबल में 7 करोड़ व गांव रौड़ांवाला खुर्द के इलाके में 3 करोड़ रुपए की हैरोइन सहित एक मिनी पाकिस्तानी ड्रोन जब्त किया।

बता दें कि बी.एस.एफ. व ए.एन.टी.एफ. (ऐटी नॉर्कोटिक्स टॉस्क फोर्स) की टीम उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब सीमावर्ती कस्बा अजनाला के गांव चकबल में 7 करोड़ की हैरोइन सहित 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार ज्वाइंट टीम ने सूचना के आधार पर तस्कर के घर पर रेड की और हैरोइन की खेप जिसको पेटी में छिपाकर रखा हुआ था, उसको जब्त कर लिया। यह खेप कैसे मंगवाई गई किसके जरिए मंगवाई गई इसकी जांच जारी है और तस्कर के बैकवर्ड और फावर्ड लिंक का पता लगाया जा रहा है। बी.एस.एफ. और ऐएनटीएफ का यह 5वां ज्वाइंट ऑप्रेशन है।

गांव रोड़ांवाला खुर्द में 3 करोड़ की हैरोइन व ड्रोन जब्त
वहीं बी.एस.एफ. अमृतसर सैक्टर की टीम ने एक बार फिर से सीमावर्ती गांव रौड़ांवाला खुर्द के इलाके में 3 करोड़ की हैरोइन सहित एक मिनी पाकिस्तानी ड्रोन जब्त किया है।  रौड़ांवाला खुर्द वह गांव है, जहां ड्रोन की मूवमैंट काफी ज्यादा होती है। फिलहाल यह ड्रोन किसने मंगवाया था और किसने ड्रोन भेजा इसकी सुरक्षा एजैंसियों की तरफ से जांच की जा रही है।

  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News