60 करोड़ की हैरोइन का मामला: पाक से तस्कर इस्माइल खान भेज रहा था हैरोइन की खेप

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 11:54 AM (IST)

अमृतसर(संजीव) : भारत-पाक सीमा से सटे रोड़ा वाला सैक्टर से बरामद 60 करोड़ की हैरोइन समेत काबू 2 तस्करों में गुरपाल सिंह व गुरप्रीत सिंह निवासी रोडा वाला की निशानदेही पर बुधवार देर रात गिरफ्तार किए गए 2 हैरोइन तस्कर भाइयों में वरिन्द्रजीत सिंह उर्फ काका व जगरूप सिंह निवासी राजाताल को अदालत से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

आज दिन भर चारों तस्करों से चली पूछताछ में खुलासा हुआ कि बरामद हैरोइन की खेप पाकिस्तान में बैठा कुख्यात तस्कर इस्माइल खान भेज रहा था। गौर हो कि अमृतसर देहाती की पुलिस ने भारत-पाक सीमा से सटे गांव रोडा वाला से 2 अक्तूबर को 2 तस्करों को पकड़ा था। उनकी निशानदेही पर वरिन्द्रजीत व जगरूप को पकड़ा गया तो उनसे पता चला कि बरामद की गई हैरोइन की खेप जगरूप सिंह मंगवा रहा था, जिसने दुबई में बैठकर पाकिस्तान के स्मगलरों से संबंध बनाए थे जिनका इस्तेमाल अपने गांव आकर कर रहा था। इस संबंध में एस.एस.पी. देहाती विक्रमजीत दुग्गल ने कहा कि गिरफ्तार चारों तस्करों के मोबाइल स्कैन किए जा रहे हैं। फिलहाल इनके पाकिस्तान में बैठे स्मगलरों से संबंध के साथ उन डीलरों की भी निशानदेही चल रही है जिन्हें ये तस्कर हैरोइन सप्लाई कर रहे थे।

Vatika