पठानकोट से शराब की 40 पेटियां डिलीवर करने आया तस्कर व कार ड्राइवर काबू

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 12:20 AM (IST)

लुधियाना(ऋषि): 4 हजार रुपए किराए पर सफारी गाड़ी लेकर, 1 हजार रुपए पर ड्राइवर लेकर पठानकोट से साहनेवाल के इलाके में शराब की डिलीवरी करने आए तस्कर को स्पैशल ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 40 पेटियां शराब बरामद कर थाना साहनेवाल में एक्साइज एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है।

स्पैशल ब्रांच के ए.एस.आई. दीपक कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान सतीश कुमार (45) और ड्राइवर राकेश कुमार (27) निवासी पठानकोट के रूप मे हुई है। पुलिस ने उन्हें सूचना के आधार पर रैड मैंगो के पास से गिरफ्तार किया है। 

जांच में सामने आया है कि सतीश 10 वर्षों तक पठानकोट में शराब के ठेके पर काम कर चुका है और 1 साल से शराब तस्कर बन गया। उसे पठानकोट पुलिस की तरफ से 6 महीने पहले एक्साइज एक्ट का केस दर्ज कर जेल भेजा गया था, जिसमें कुछ समय पहले ही जमानत पर बाहर आया है। आते ही फिर से शराब तस्करी करने लगा। बरामद चंडीगढ़ मार्का शराब की वह डिलीवरी देने शहर में आया था। शराब लाने के लिए उसने अपने दोस्त सुरेश कुमार से 4 हजार रुपए प्रति दिन किराए पर कार ली और 1 हजार रुपए की दिहाड़ी पर ड्राइवर लेकर आया था। 

 

Des raj