पुलिस के हत्थे चढ़े 3 तस्कर, बरामद हुआ ये सामान
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 03:18 PM (IST)
लुधियाना (गौतम) : थाना हैबोवाल की पुलिस ने चूरा पोस्त की सप्लाई करने जा रहे 3 तस्करों को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 50 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है । पुलिस ने अरोपियों की पहचान जतिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह व मनदीप सिंह के रूप में की है।
सब इंस्पेक्टर रोशन लाल ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी जस्सियां रोड़ पर गश्त के दौरान चैकिंग कर रही थी तो एक्टिवा पर जा रहे उक्त आरोपियों को रोक कर चैकिंग की गई तो आरोपियों से 50 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह हनी और अमन नाम के युवकों से चूरा पोस्त खरीद कर लाते थे । जांच अफसर ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों को भी मामले में नामजद किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here