अमृतसर एयरपोर्ट पर 3 तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों का सोना बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 10:42 AM (IST)

अमृतसर (नीरज): श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डी.आर.आई. की टीम ने शारजाह से आई फ्लाइट में सवार 3 तस्करों को 4 करोड़ के सोने के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों तस्कर सोने को पेस्ट फोम में छिपाकर लाए थे लेकिन डी.आर.आई. की टीम को चकमा नहीं दे सके।

यह भी पढे़ं : BBMB सहित अन्य मुद्दों पर अमित शाह से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे सुखदेव ढींडसा

जानकारी के अनुसार शुरूआती जांच में सोने का वजन 9 किलो 200 ग्राम था जो सोने में तबदील करने के बाद 7 किलो 670 ग्राम रह गया। पकड़े गए तस्करों में 2 गुरदासपुर जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक तस्कर जालंधर का रहने वाला है। डी.आर.आई. ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तस्करों के अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है और तस्करों के एयरपोर्ट के लिंक को भी खंगाला जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash