India-Pak Border पर नशा तस्करी पर लगेगी लगाम, पंजाब पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2024 - 03:09 PM (IST)

पंजाब डेस्क : बार्डर एरिया पर आपराधिक मामलों को रोकने के लिए पंजाब पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। बार्डर पर नशा व हथियारों की तस्करी को नकेल कसने के लिए गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगाने शुरू कर दिए है। जानकारी के अनुसार पहले चरण में फिरोजपुर, तरनतारन और अमृतसर के गांवों में 575 स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। 

आपको बता दें पंजाब के 6 जिले पाकिस्तान के साथ लगते हैं। इन बार्डर एरिया पर पिछले समय से अपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी हुई है। आए दिन बार्डर के रास्ते ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप भेजी जा रही है। सरकार पाकिस्तान की ड्रोन साजिश नाकाम करने के लिए भारत-पाक सीमा पर 2 हजार से अधिक सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाएगी। सबसे ज्यादा कैमरे फिरोजपुर (130) और उसके बाद तरनतारन (123) व अमृतसर (119) में लगाए जाएंगे।पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन व हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए पंजाब पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ विभिन्न गांवों में 585 स्थानों की पहचान सॉफ्टवेयर और स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (ए.एन.पी.आर.) कैमरों के साथ 2 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना तैयार की है। 

इसके तहत सीमा पर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और सीमावर्ति क्षेत्रों में बार-बार आने-जाने वाले व्यक्तियों तथा वाहनों पर नजर रखने के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत खुली निविदा के माध्यम से कैमरे खरीदे जा रहे हैं। पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कैमरे सीमा पर दूसरी रक्षा पंक्ति यानी सीमा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर लगाए जाएंगे। इन्हें बॉर्डर रेंज और फिरोजपुर रेंज के तहत पुलिस जिलों सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में लगाने की योजना है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इनमें फाजिल्का, फिरोजपुर, तरनतारन, अमृतसर ग्रामीण, बटाला और गुरदासपुर शामिल हैं। 5 जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर 1,882 बुलेट कैमरे, 333 एएनपीआर कैमरे और 152 पैन टिल्ट जूम (पी.टी.जैड) कैमरों सहित कुल 2,367 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

सबसे अधिक स्थान जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, उनमें फिरोजपुर (130), उसके बाद तरनतारन (123) व अमृतसर (119) हैं। इन कैमरों से चेहरा पहचान सॉफ्टवेयर चेहरे की गोपनीयता मास्किंग से चेहरे की छवियों को पुनर्स्थापित करने में भी सक्षम होगा। प्रस्तावित सीसीटीवी निगरानी प्रणाली में सीमावर्ती क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर इंटरनैट प्रोटोकॉल (आई.पी.) आधारित आऊटडोर निगरानी कैमरे स्थापित करना शामिल होगा। तैनात किए जाने वाले विभिन्न कैमरों से वीडियो निगरानी डेटा को पुलिस मुख्यालय द्वारा परिभाषित स्थानों पर पदानुक्रम के उचित स्तर पर संग्रहीत किया जाएगा और पुलिस स्टेशनों व जिला मुख्यालयों पर निगरानी की जाएगी। सिस्टम को 24 घंटे हर तरह के वातावरण में काम करने के लिए डिजाइन किया जाएगा जिसमें कैमरे की फीड निगरानी केंद्रों को दी जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini