लुटेरा गिरोह का आतंक, घर बैठे मासूम से मोबाइल छीन हुए फरार

punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 04:25 PM (IST)

गुरुहरसहाय (सुनील विक्की) : क्षेत्र में लूट की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है और दिन पर दिन लुटेरे बेखौफ होकर कोई न कोई घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुहरसहाय से सामने आया। एक लुटेरा घर में घुसा और 4 साल के बच्चे से मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया।

जानकारी देते हुए जतिंदर कुमार ने बताया कि वह यू.पी. का रहने वाला है और गुरुहरसहाय के मंदिर माता जुजल वाली गली में रहता है और मजदूरी करता है। वह अपने कमरे में खाना खाने गया था और उसका 4 साल का बेटा अपने मोबाइल फोन से खेल रहा था। इसी बीच एक अज्ञात युवक घर में घुस गया और बच्चे से मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। उन्होंने लुटेरे का पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहे। घटना की सूचना पुलिस को दी।

गौरतलब है कि लुटेरे द्वारा बच्चे से लिए गए मोबाइल फोन में सिम कार्ड 93683 85015 जितेंद्र कुमार के नाम से था। थाने के मुंशी ने पीड़ित जितेंद्र कुमार के सामने इस नंबर पर फोन किया तो एक अज्ञात व्यक्ति बोला। तब मुंशी ने कहा कि यह मोबाइल किसी का चोरी हुआ है, जिसकी शिकायत हमें मिली है। इसलिए आप मोबाइल फोन लेकर थाने आए तो उसने कहा कि यह मोबाइल फोन उसने पैसे देकर किसी से खरीदा है और वह कोहर सिंह वाला के गांव से बोल रहा है। वह व्यक्ति पुलिस के पास मोबाइल फोन लेकर नहीं आया। मुंशी ने पीड़िता से कहा कि इस नंबर को ट्रेस कर जल्द ही मोबाइल बरामद कर लिया जाएगा। पीड़ित जितेंद्र कुमार ने पुलिस से गुहार लगाई है कि वह बहुत गरीब है, उसका चोरी हुआ मोबाइल फोन पकड़कर बरामद किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kamini