बच्चों संग घर लौट रही महिला के साथ वारदात, कार्रवाई कर रही पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 02:08 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): दीनानगर में लूटपाट और चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बढ़ती लूटपाट की वारदातों से इलाका निवासियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष है। लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
ऐसा ही एक और मामला सामने आया जहां आज दिन-दिहड़े स्कूल से बच्चे लेकर घर लौट रही स्कूटी सवार महिला के कान से सोने की बालियां छीन कर दो मोटरसाइकिल सवार फरार हो गए। पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह अपने बच्चों को स्कूल से घर वापिस स्कूटी पर आ रही थी तो स्कूल से कुछ दूरी पर ही 2 मोटरसाइकिल सवार युवक उसके कानों से बालियां झपट कर फरार हो गए।
वहीं इस संबंध में दीनानगर पुलिस को शिकायत देकर इंसाफ की मांग की जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है पर हैरानी की बात यह है कि दीनानगर में आए दिन लूट और चोरी की वारदातें देखने को मिल रही है पर पुलिस प्रशासन सिर्फ इस पर नकेल कंसने के बड़े-बड़े दावे करता ही नजर आ रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here