पंजाब में अभी तक 3507431 मीट्रिक टन गेहूं की हो चुकी है खरीद

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 10:18 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में आज गेहूँ की खरीद के दसवें दिन 710323 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई। जिस में से सरकारी एजेंसियाँ की तरफ से 708985 मीट्रिक टन और आढतियों की तरफ से 1385 मीट्रिक टन गेहूँ की ख़रीद की गई है। इस संबंधित जानकारी देते पंजाब के सिवल स्पलाई विभाग के एक अधिकारी  ने बताया कि सूबो में 708985 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद सरकारी एजेंसियाँ द्वारा की गई है। जिस में से पनग्रेन की तरफ से 156305, मारकफैड्ड की तरफ से 162346 और पनसप की तरफ से 161164 मीट्रिक टन गेहूँ ख़रीदी गई है, जबकि पंजाब स्टेट वेअरहाऊसिंग निगम की तरफ से 98598 मीट्रिक टन गेहूँ ख़रीदी गई है। केंद्र सरकार की एजेंसी ऐफ. सी. आई. की तरफ से 78902 मीट्रिक टन गेहूँ ख़रीदी गई है। इस के इलावा पनग्रेन की तरफ से पंजाब में जनतक बाँट के लिए 51669 मीट्रिक टन गेहूँ भी ख़रीदी गई है। उन्होंने ने बताया कि दसवें दिन की खरीद समेत अब तक राज में कुल 3507431 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है।

Author

Riya bawa