स्टेशन पर सोशल डिस्टैंसिंग की उड़ी धज्जियां, दूसरे राज्यों से आ रहे यात्रियों के कारण भारी दहशत

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 10:59 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): शहर में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जोकि सरकार और जनता के लिए ङ्क्षचता का विषय है। सभी राज्यों ने अपने-अपने बॉर्डर सील कर दिए हैं ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके, लेकिन ट्रेनों के जरिए भारी संख्या में लोग रोजाना दूसरे राज्यों से यहां पहुंच रहे हैं और सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नाम-पते सहित पूरी जानकारी लेकर फार्म भरा जा रहा है। 

महाराष्ट्र में इस समय करोना का जबरदस्त प्रकोप चल रहा है। आज महाराष्ट्र से आने वाली सचखंड एक्सप्रैस में करीब 150 यात्री स्टेशन पर उतरे।  प्रशासन द्वारा दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन  करने की बात कही जा रही है। इसके बावजूद जहां आम लोगों के मनों में डर बना हुआ है, वहीं फ्रंट लाइन पर काम करने वाले  रेलवे अधिकारियों  और रेलवे पुलिस में भी दहशत का माहौल पाया जा रहा है।  हालांकि मैडीकल स्टाफ के लिए भी उस समय काफी दिक्कत बढ़ जाती है। जब एक ट्रेन के यात्रियों का डाटा कलैक्ट नहीं हो पाता तब तक दूसरी ट्रेन आ जाती है। ट्रेनों से उतर कर यात्रियों में पहले बाहर निकलने की होड़ मची रहती है। ऐसी लापरवाही किसी भी समय भारी पड़ सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News