सोशल डिस्टैंसिंग का पालन न करने पर पुलिस ने मजदूरों पर बरसाई लाठियां

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 01:00 PM (IST)

लुधियानाः मोती नगर में स्टेशन जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे मजदूरों द्वारा सोशल डिस्टैंसिंग की पालना नहीं करने को लेकर पुलिस ने मजदूरों पर लाठियां भांजी। वहीं पुलिस ने टैंट के आस-पास मजदूरों के रिश्तेदारों की खड़ी साइकिलों को उठा कर सड़क पर पटक दिया। उधर, डंडे खाकर भी मजदूर बोले कि मार लो डंडे पर घर जाकर ही हम दम लेंगे।

महामारी ने जिंदगी की रफ्तार चाहे कम कर दी है लेकिन प्रवासी मजदूरों को उनके गांवों-घरों को जाने से रोक पा रही है। उद्यमी जत्थेबंदियों की ओर से हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री को प्रवासी मजदूरों के मुफ्त उनके राज्यों से भेजन की सहूलियत को बंद करने की अपील की गई थी लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। उद्यमियों का कहना है कि पहले ही लॉकडाऊन के चलते मंदहाली छाई हुई है वहीं मजदूरों के पलायन करने की वजह से उद्योग जगत को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उधर, मजदूरों का कहना है कि लॉकडाऊन की वजह से जिंदगी लॉक होकर रह गई है, न काम है, न पैसा, परिवार साथ है कैसे जीएंगे। अब तो घर जाकर ही दम लेंगे।

Vatika