चुनाव आयोग ने वोटरों को सोशल मीडिया पर फर्जी संदेशों से किया सतर्क

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 08:23 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): भारतीय चुनाव आयोग के ध्यान में आया है कि चुनाव प्रक्रिया के संबंध में सोशल मीडिया पर कुछ झूठे संदेश चल रहे हैं जोकि चुनाव कानून के मुताबिक पूरी तरह सही नहीं हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डा. एस. करुणा राजू ने लोगों को इस तरह के संदेशों से सतर्क करते हुए वायरल संदेश को पूरी तरह गलत बताया है जिसमें कहा गया है कि ‘जब आप पोलिंग बूथ पर पहुंचते हो और आपको पता चलता है कि आपका नाम वोटर सूची में नहीं है, तो आप धारा 49ए के अंतर्गत अपना वोटर कार्ड या आधार कार्ड दिखाकर ‘चैलेंज वोट’ के लिए पूछकर वोट डाल सकते हो।

उन्होंने कहा कि यह संदेश इस लिए गलत है क्योंकि रिप्रैजैंटेशन ऑफ पीपल एक्ट, 1951 की धारा 62 के अंतर्गत सिर्फ वह व्यक्ति ही वोट डालने का हकदार होगा जिसका नाम उस हलके की वोटर सूची में दर्ज है। 

swetha