सोसाइटी सैक्रेटरी ने निगली सल्फास, सामने आई बड़ी वजह

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 12:54 PM (IST)

नंगल (गुरभाग): तहसील नंगल अधीन पड़ते गांव दुबेटा में एक नौजवान की तरफ से सलफास की गोलियां खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली गई। बताया जा रहा है कि उक्त नौजवान बहुत ही मेहनती और पढ़ा-लिखा था जिसने कुछ व्यक्तियों के दबाव में आकर ऐसी घटना को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम गौरव कुमार (30) पुत्र अमरीक सिंह है। बताया जा रहा है कि गौरव कुमार पिछले करीब 4 साल से गांव की सहकारी  सोसाइटी में सैक्रेटरी था। गांव वासियों ने बताया कि 29 दिसंबर 2020 में सोसाइटी में कमेटी बनाने के लिए चुनाव हुआ और 15 जनवरी को 11 सदस्यता कमेटी बनाई गई। कमेटी बनने के बाद 2 व्यक्तियों में अध्यक्षीय को लेकर खींतान शुरू हो गई। फिर बाद में अध्यक्षता के लिए 11 सदस्यता कमेटी की वोटें डाली गई। 

एक पक्ष को 5 वोटें और दूसरे पक्ष को 6 वोटें पड़ीं। जिस पक्ष को 5 वोटें पड़ी, उनका ऐतराज था कि वोट पाने वाले 6 व्यक्ति उनको सर्टिफिकेट तक दे चुके हैं। बताया जा रहा है कि उक्त मामले को लेकर यह 11 सदस्यता कमेटी शपथ उठाने के लिए शहीदों के गुरुद्वारे नूरपुरबेदी भी पहुंची। इसी समय कुछ व्यक्तियों की तरफ से कमेटी के सैक्रेटरी गौरव कुमार को परेशान करना शुरू कर दिया गया। एक पक्ष का कहना था कि सैक्रेटरी उनके मुताबिक काम करे और दूसरी का कहना था वह हमारे मुताबिक काम करे। चर्चा है कि कुछ कमेटी सदस्यों की तरफ से गौरव को नौकरी से निकालने की धमकी भी दी गई जिस कारण वह यह सब कुछ सहन न कर सका और उसने आत्महत्या कर ली।

कमेटी के एक व्यक्ति की तरफ से गौरव कुमार और कुछ अन्य सदस्यों पर हराशमैंट का केस भी फाइल करवा दिया गया था जिसको लेकर गौरव कुमार की कोर्ट में तारीखें पड़तीं थी। बताया जा रहा है कि गत दिन 1 मार्च को गौरव कुमार जब अपने पिता अमरीक सिंह के साथ तारीख भुगत कर वापस आ रहा था तो गांव ब्रह्मपुर समीप गौरव कुलचे खाने लग पड़ा। इसके कुछ समय बाद पिता को बिना भनक लगे उसने सलफास की गोलियां भी खा ली। जब पिता को इस घटना का पता लगा तो उसने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसको नंगल हस्पताल लाया जिसके बाद चंडीगढ़ पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया।

परिजनों ने मरने के लिए मजबूर करने के लगाए आरोप
गांव वासियों ने बताया कि गत शाम गौरव कुमार की पी.जी.आई. में मौत हो गई। गुस्से में आए गांव वासियों की तरफ से गौरव के पिता के साथ जाकर नंगल थाने में कमेटी के कुछ व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी। गौरव का विवाह 3 साल पहले पूजा रानी के साथ हुआ था जिसकी डेढ़ साल की बच्ची भी है। गौरव की पत्नी पूजा और मां पवनी देवी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गौरव की पत्नी और मां का एक ही कहना था कि उसको बिना किसी कसूर मरने के लिए मजबूर किया गया है, जोकि एक तरह की हत्या है।

कुछ कमेटी सदस्य गौरव को करते थे परेशान - सरपंच
जब इस मामले को लेकर गांव के सरपंच हेमराज से बात की गई तो उन्होंने भी इस दुखदाई घटना पर अफसोस जाहिर किया। सरपंच ने कहा कि गौरव कुमार बहुत बुद्धिमान लड़का था। इस बात को अनदेखा नहीं किया जा सकता कि कमेटी के कुछ व्यक्तियों की तरफ से उसको डराया जा रहा था जिस कारण उसने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की माली मदद के लिए सरकार से जरूर मांग की जाएगी।

3 व्यक्तियों पर मामला दर्ज - थाना प्रमुख
नंगल थाना प्रमुख पवन चौधरी ने बताया कि मृतक गौरव कुमार के पिता अमरीक सिंह की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर 3 व्यक्तियों अश्विनी और धनराज पर मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रमुख ने कहा कि पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। कथित आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News