सोढल मेले दौरान यह फाटक बंद रखने के जारी हो गए आदेश! भड़के लोग, दी यह चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 10:37 AM (IST)

जालंधर (पुनीत) : श्री सिद्ध बाबा सोढल के मेले को लेकर राम नगर रेलवे फाटक बंद करने के विरोध में इलाका निवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए रेलवे के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इसके चलते अमृतसर-चंडीगढ़ सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुई जोकि यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बना। दरियां बिछाकर धरने पर बैठे लोगों में रोष साफ तौर पर देखने को मिला। वहीं भाजपा नेता के.डी. भी प्रदर्शन में पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत कर फाटक को खुलवा दिया। बता दें कि  जिला और रेलवे प्रशासन ने सोढ़ल मेले के दौरान 4 से 9 सितंबर तक राम नगर रेलवे फाटक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

sodal mela

फाटक बंद किए जाने के चलते फाटक के दोनों तरफ वाहनों का कतारें देखने को मिली। इलाका निवासियों ने विरोध जताते हुए कहा कि उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं है और रेलवे द्वारा फाटक बंद किए जाने के चलते उन्हें बेहद परेशानियां उठानी पड़ेगी। धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक के.डी. भंडारी, पार्षद पति चरनजीत, कमल भगत, नीलम सहित बड़ी संख्या में इलाका निवासी मौजूद रहे।

sodal mela

सुबह 10 बजे के करीब शुरू हुआ प्रदर्शन काफी समय तक जारी रहा, इसके चलते संबंधित थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। इलाका निवासियों ने दो-टूक कहा कि जब तक फाटक नहीं खोला जाएगा वह धरना नहीं हटाएंगे। इसके चलते अमृतसर-चंडीगढ़ ट्रेन को राम नगर फाटक से पहले रोकना पड़ा जोकि काफी समय तक खड़ी रही।

PunjabKesari

रेलवे द्वारा फाटक खोलने के बाद इलाका निवासियों ने धरना हटाया और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रेलवे द्वारा उनके साथ इस तरह का रवैया अपनाया गया तो वह दोबारा धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे जिसके लिए रेलवे के अधिकारियों की नीतियां जिम्मेदार होगी।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News