सोहना-मोहना डालेंगे अलग-अलग वोट, जानें कैसे

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 03:42 PM (IST)

अमृतसर: एक धड़ और दो दिमाग रखने वाले सोहना और मोहना आगामी विधानसभा मतदान में पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। 4 किडनी, 2 दिल, 2 दिमाग, चार बाजुएं, 2 टांगें, 1 लीवर, 1 पेट, 1 धड़ और 2 चेहरों वाले यह भाई सोहना और मोहना का चाहे धड़ एक ही है परन्तु वह 20 फरवरी को जब पंजाब में मतदान होंगे तो यह दोनों सोहन सिंह और मोहन सिंह अलग-अलग वोट करेंगे। इस दौरान खास बात यह है कि सुंदर और मोहना एक धड़ के साथ जुड़े हुए हैं। इसलिए संबंधित बूथ पर पोलिंग बूथ अधिकारी यह निश्चित करेंगे कि दोनों वोट डालते समय एक-दूसरे को न देख सकें। दोनों के बीच कपड़ों लगाया जाएगा जिससे सोहन या मोहन को यह न पता लग सके कि दोनों ने कौन से उम्मीदवार का बटन दबाया है। नियम अनुसार ई.वी.एम. के पास वोट डालने दौरान वोटर अकेला होता है लिहाजा वोटर की गोपनीयता का पूरी तरह ध्यान में रखा जाता है।

अमृतसर में डालेंगे वोट
दोनों भाई अमृतसर में वोट डालेंगे। कमीशन ने दिव्यांग और उम्र दराज (80 से ऊपर) वाले वोटरों को बूथ तक लेकर जाने का विशेष प्रबंध किया है। एक धड़ के चलते सोहना और मोहना बीच डेढ़ फुट की दूरी बनती है जबकि आम वोटर में यह दूरी 8 से 9 फुट होती है। वोटर की गोपनीयता और कोविड नियमों अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है।

क्या कहना है सी.ई.ओ. का
सी.ई.ओ. एस. (मुख्य चुनाव अधिकारी) करुणा राजू ने बताया कि सोहना-मोहना के मामले में यह देखा गया है कि बेशक दोनों के शरीर जुड़े हुए हैं परन्तु दोनों के अलग-अलग हाथ हैं, अलग-अलग दिमाग हैं, इसके चलते कमीशन ने उनको अलग-अलग वोट डालने का हक दिया है। किसी वोटर में अलग सोचने की शक्ति है, उसे चुनाव कमीशन वोट डालने का अधिकार देता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila