परिवार को मिलने की ख्वाहिश रही अधूरी, छुट्टी लेकर घर लौट रहे जवान की रास्ते में मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2019 - 06:57 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): दुनिया के सबसे ऊंचे व दुर्गम युद्घ क्षेत्र ग्लेशियर में तैनात सेना की 5 डोगरा यूनिट के 22 वर्षीय सिपाही अरुणजीत कुमार निवासी सीमावर्ती गांव फरवाल जोकि 18 दिसम्बर को ग्लेशियर से घर छुट्टी आ रहे थे। जब वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे तो जहाज से उतरते ही उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके चलते उन्होंने अपने घर फोन किया तो उनका बड़ा भाई अमरजीत चंडीगढ़ पहुंचा तथा उसे पहले एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। 

तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्होंने उनकी यूनिट को सूचना दी तो यूनिट के सूबेदार नरेन्द्र सिंह जो चंडीगढ़ ही तैनात थे, शीघ्र अस्पताल पहुंचे और सिपाही अरुणजीत कुमार को लेकर चंडीगढ़ स्थित सेना के कमांड अस्पताल पहुंचे। जहां अरुणजीत कुमार ने गत दिवस इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां नीलम देवी व पिता दर्शन कुमार अपने होश खो बैठे हंै। दो भाई व दो बहनों में अरुण जीत दूसरे नंबर पर था। बड़ा भाई अमरजीत मोटरसाइकिल रिपेयर का काम करता है तथा पिता दर्शन कुमार मजदूरी करते है। कुल मिलाकर सारे घर की जिम्मेदारी अरुणजीत के कंधों पर थी। 

शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की ने बताया कि सिपाही अरुणजीत की पार्थिव देह देर रात पठानकोट सैनिक अस्पताल में पहुंचेगी, जहां रात रखने के बाद सुबह उनके शव को उनके गांव फरवाल ले जाया जाएगा। जहां सुुबह 11-00 बजे पूरे सैन्य सम्मान के साथ सिपाही अरुणजीत कुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

Mohit