सरकारी सम्मानों से सैनिक गुरप्रीत सिंह को दी अंतिम विदाई, हर आंख हुई नम

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 01:01 PM (IST)

नूरपुर बेदी (भंडारी): बीते दिनों तिब्बड़ी कैंट गुरदासपुर में रूपनगर के गांव साउपुर के साथ संबंधी 19 सिख रेजीमेंट के सैनिक गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। उक्त सैनिक की शुक्रवार शाम मृतक देह उसके जद्दी गांव पहुंची जहां उसका सरकारी सम्मानों के साथ संस्कार किया गया। 

सबसे पहले सैनिक की मृतक देह को कुछ देर के लिए उसके घर लाया गया। उसके बाद सेना की टुकड़ी के नेतृत्व में शमशानघाट में लेकर गए, जहां सैंकड़ों नम आंखों ने सैनिक को अंतिम विदाई दी। सैनिक टुकड़ी के साथ-साथ पारिवारिक सदस्यों ने भी शहीद सैनिक गुरप्रीत सिंह को सलामी दी। 

गौरतलब है कि बुधवार को शाम करीब साढ़े छह बजे जब सैनिक गुरप्रीत सिंह तिब्बड़ी कैंट गुरदासपुर में ड्यूटी दे रहे थे तो उसे साथी सैनिकों ने जमीन पर देखा। जिसके बाद उन्हें तुरंत डाक्टरी सहायता के लिए लेकर गए परन्तु उसकी मौत हो चुकी थी। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak