लेह-लद्दाख में भूस्खलन में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, नम आंखों से दी विदाई

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 05:25 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): बीते दिन लेह-लद्दाख में हुए भूस्खलन में दीनानगर के गांव शमशेरपुर के रहना वाला सेना का जवान दलजीत सिंह भी शहीद हो गया। सेना का जवान दलजीत सिंह लद्दाख में तैनात था। बताया जा रहा है कि कल सुबह पठानकोट निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और नायक दलजीत सिंह अपने 2 अन्य साथियों के साथ फायरिंग रेंज जा रहे थे। इसी दौरान एक पहाड़ खिसक कर उनके वाहन पर गिर गया। इस दुर्घटना में उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में सेना के दोनों जवान बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। शमशेरपुर गांव के सेना के जवान नायक दलजीत सिंह का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर हर ग्रामीण ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी। परिवार ने कहा कि पंजाब सरकार शहीद के छोटे भाई को सरकारी नौकरी दे, ताकि उनका बुढ़ापा कट जाए।

PunjabKesari

इस संबंध में जानकारी देते हुए शहीद नायक दलजीत सिंह के परिजनों ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 3 बजे पठानकोट से आए सेना के जवानों ने सूचना दी कि नायक दलजीत सिंह अपने अफसरों के साथ फायरिंग रेंज जा रहे थे, तभी एक पहाड़ खिसककर उनके वाहन पर गिर गया। इस हादसे में उनके बेटे शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि यह खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने बताया कि नायक दलजीत सिंह के घर पर फोन आया था कि वह 15 अगस्त को छुट्टी पर जा रहे हैं और छुट्टी के बाद अपना नया घर बनवाएंगे।

PunjabKesari

इसलिए उन्हें एक राजमिस्त्री ढूंढ़ना चाहिए। उन्होंने बताया कि राजमिस्त्री से भी सारी बातचीत हो चुकी थी, छुट्टी आते ही वह अपना नया घर शुरू करने वाला था। लेकिन इससे पहले ही उनकी शहादत की खबर सामने आ गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है और पूरा परिवार सदमे में है। उन्होंने मांग की है कि पंजाब सरकार उनके छोटे बेटे को सरकारी नौकरी दे और शहीद के नाम पर एक गेट बनाया जाए।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News