Punjab : JNV चयन परीक्षा देने वाले कुछ छात्रों का बदला सैंटर, अब यहां होगा Exam
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 05:09 PM (IST)
मोहाली (नियामियां): जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6वीं सत्र 2025-2026 की परीक्षा, जो 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी, में शामिल होने वाले रोल नंबर 2621023 से 2621250 तक के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बी.एस.एम. सिख स्कूल, खरड़ से बदलकर शास्त्री मॉडल स्कूल, फेज-1, मोहाली कर दिया गया है।
इसी प्रकार, रोल नंबर 2621251 से 2621446 तक के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र शास्त्री मॉडल स्कूल, फेज-1, मोहाली से बदलकर बी. एस. एम. सिख स्कूल, खरड़ कर दिया गया है। इन रोल नंबरों वाले विद्यार्थी अब अपने नए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।