Alert : क्या आपके नाम पर कोई और भी Use कर रहा है Mobile Sim? पढ़ें...
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 02:26 PM (IST)
पंजाब डेस्क : आज के डिजीटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिन्दगी का अहम हिस्सा बन गया है। भारत में हर किसी का मोबाइल कनेक्शन उपभोक्ता के आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके आधार कार्ड (Aadhar Card) से कितनी Sim Card एक्टिव हैं? इस बारे में जांच करना बहुत जरूरी है कि हमारे आधार कार्ड के साथ कोई अनधिकृत मोबाइल कनेक्शन तो नहीं जुड़े हैं।
दूर संचार विभाग के धोखाधड़ी प्रबंधन और उपभोक्ता संरक्षण के लिए दूरसंचार विश्लेषण (TAFCOP) द्वारा एक व्यक्ति के आधार कार्ड से कितने मोबाइल फोन नंबर जुड़े हुए हैं, कि जांच के लिए एक पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल पर हरेक व्यक्ति अपने आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर देख सकता है। इसी बीच अगर आपको लगता है कि कोई गलत नंबर जुड़ा हुआ है तो उसे जल्दी से ब्लॉक कर सकते हैं।
आधार कार्ड से जुड़े सिम कार्डं की जांच क्यों जरूरी ?
दुरुपयोग रोकें : आपके आधार से जुड़े अनधिकृत मोबाइल कनेक्शन का दुरुपयोग धोखाधड़ी गतिविधियों के लिए किया जा सकता है।
सुरक्षित रहें: नियमित जांच से आपको अनधिकृत कनेक्शनों की पहचान करने और उन्हें ब्लॉक करने में मदद मिल सकती है, जिससे आपकी सुरक्षा बढ़ जाएगी।
ट्राई नियमों की पालना: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) प्रत्येक आधार धारक को अधिकतम 9 मोबाइल कनेक्शन की अनुमति देता है।
अपने आधार कार्ड पर एक्टिव Sim Card की जांच का करने का स्टैप
आप दूरसंचार विभाग (Dot) द्वारा उपलब्ध कराए गए TAF-COP पोर्टल का उपयोग करके आसानी से अपने आधार से जुड़े सिम कार्ड की जांच कर सकते हैं।
- TAF-COP पोर्टल पर जाएं।
- अपना ब्राउजर खोलें और www.tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाएं और https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ लिंक पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- होमपेज पर अपने आधार कार्ड से जुड़े एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करें और **रिक्वेस्ट ओटीपी** पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। आगे बढ़ने के लिए पोर्टल पर ओटीपी दर्ज करें। इसके बाद लिंक किए मोबाइल नंबर देखें।
पोर्टल आपके आधार कार्ट से जुड़े सभी मोबाइल नंबरों की सूची दिखाएगा। अगर आपको कोई अनजान और अनधिकृत मोबाइल नंबर दिखाई देता है तो इसकी रिपोर्ट पोर्टल पर कर सकते हैं। ऐसे नंबरों को बंद करने के लिए निर्देशों की पालना करें। सुनिश्चित करें कि आपके आधार कार्ड पर मौजूदा मोबाइल नंबर के साथ अपडेट किया गया है। धोखाधड़ी से बचने के लिए नियमित तौर पर किसी भी अनाधिकृत नंबरों की जांच करें।
ऐसे करें बचाव
नंबर बंद करने की रिपोर्ट करने के लिए TSF-COP पोर्टल का इस्तेमाल करें।
अपने टेलीकॉम ऑप्रेटर को सूचित करें और तुरन्त कार्रवाई के लिए निवेदन करें।
अगर आपको लगत है कि आपके आधार कार्ड से अन्य मोबाइल नंबर चल रहे हैं तो पुलिस को केस दर्ज करवाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here