खून हुआ सफेद, बेटे ने पिता पर चलाई गोलियां, वजह जान रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 11:55 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_12image_14_52_387011735firingpan.jpg)
अमृतसर (रमन): बेटे द्वारा अपने पिता के घर आकर गोली चलाने के आरोप में थाना छेहर्टा की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को चरणजीत सिंह पुत्र सुलखन सिंह निवासी कृष्ण एन्क्लेव नजदीक जंड पीर कालोनी खंडवाला छेहर्टा ने बताया कि वह पंजाब रोडवेज में नौकरी करता है। उसके तीन बेटे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है और उसने सभी को जायदाद का हिस्सा बांट रखा है।
उन्होंने बताया कि उनका तीसरा बेटा मनजिंदर सिंह उनसे अलग रहता है और उससे ओर जायदाद की मांग करता है व अक्सर झगड़ा करता है। उसने बताया कि 8 फरवरी को उसका बेटा घर आया और और जायदाद मांगने लगा। जब उसने मना किया तो मनजिंदर सिंह ने गुस्से में आकर अपनी लाइसैंसी पिस्तौल निकाल ली और उसे व उससे परिवार को धमकाते हुए फायरिंग कर दी। पुलिस ने मनजिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here