सास की शर्मनाक करतूत का दामाद ने किया पर्दाफाश, खबर पढ़ आप भी हो जाएंगे पानी-पानी
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 05:48 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास) : निकटवर्ती गांव रेतगढ़ में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 2 बच्चों की मां ने कथित रूप से अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को जान से मारने की नीयत से अगवा करवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका प्रेमी फरार बताया जा रहा है।
मामले संबंधी रतिया निवासी सिंदरपाल सिंह ने भवानीगढ़ पुलिस के पास बयान दर्ज करवाया कि उसकी शादी 2017 में रेतगढ़ निवासी बग्गा सिंह (50) की बेटी किरणपाल कौर के साथ हुई थी। उसका ससुर बग्गा सिंह भादसों के नजदीक एक भट्ठे पर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था, उसका साला विदेश में रहता है जबकि उसकी सास बेअंत कौर रेतगढ़ में घर पर अकेली रहती थी जिसका काफी समय पहले बिजलपुर के सतनाम सिंह के साथ संबंध बन गए थे।
शिकायतकर्ता के अनुसार सतनाम सिंह उसके ससुर की गैर मौजूदगी में उसके ससुराल घर आता था। इस बारे में पता चलने पर उसके ससुर ने बेअंत कौर को समझाने की कोशिश की लेकिन बेअंत कौर ने सतनाम सिंह को घर बुलाना बंद नहीं किया। सिंदरपाल सिंह ने शिकायत में बताया कि गत 21 तारीख को उसके ससुर बग्गा सिंह घर से गए थे लेकिन वापस घर नहीं लौटे।
जब बेअंत कौर से इस बारे में पूछा गया तो वह बार-बार अपनी कहानी बदलती रहीं। इसलिए सिंदरपाल ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि बेअंत कौर ने सतनाम सिंह की शह पर उसके ससुर बग्गा सिंह को जान से मारने की नीयत से अगवा करवाया है। मामले में पुलिस के जांच अधिकारी एस.आई. जसवीर सिंह ने बताया कि सिंदरपाल सिंह के बयानों के आधार पर पुलिस ने बेअंत कौर और सतनाम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर मामले में हर पहलू पर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। बुधवार दोपहर तक बग्गा सिंह का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here