साउदी अरब में बेटे को बनाया बंधुआ मज़दूर, 10 महीने से कोई वेतन नहीं, मां-बाप ने सरकार को लगाई गुहार

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 12:43 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): थाना काहनूंवान अधीन आते गाँव के नौजवान को एक एजेंट ने साउदी अरब में फंसा देने का मामला सामने आया है। इस संबंधी कुलदीप सिंह पुत्र तरलोक सिंह की माँ परमजीत कौर पत्नी सिमरजीत कौर और बहन हरप्रीत कौर ने बताया कि कुलदीप सिंह को 4 सितम्बर 2019 को पास के गाँव जागोवाल के एक एजेंट ने डेढ़ लाख रुपए में कतर का बहाना लगा कर साउदी अरब पहुँचा दिया, वहां एक व्यक्ति के पास ड्राईवरी करता है परन्तु 10 महीनों से कुलदीप सिंह को कोई वेतन नहीं दिया है और न ही उसे इंडिया वापस आने के लिए उसका पासपोर्ट दिया जा रहा है। उनकी तरफ से एजेंट खिलाफ थाना काहनूंवान से अलाव एसएसपी गुरदासपुर के पास भी लिखित शिकायत दी हुई है परन्तु अभी तक इस एजेंट ख़िलाफ़ पुलिस ने कोई बनती कार्यवाही नहीं की है।

उन्होंने माँग की है कि कुलदीप को तुरंत साउदी अरब से रिहा करा कर घर भेजा जाये, क्योंकि उनके घर का खर्चा भी कुलदीप का बुज़ुर्ग पिता तरलोक सिंह चलाने से असमर्थ हुआ पड़ा है। इस मौके गाँव की पंचायत और ओर इलाको के लोगों ने भी नौजवान की तुरंत रिहाई की ज़िला प्रशासन और पुलिस के पास माँग की है।

Edited By

Tania pathak