जहरीला खाना खाने का मामला: बेटी के बाद जिंदगी की जंग लड़ रहे मां-बेटे की भी हुई मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 12:49 PM (IST)

बटाला: थाना डेरा बाबा नानक अधीन आते गांव तरपल्ला में जहरीला खाना खाने का मामला  में बेटी के बाद मां-बेटे ने भी दम तोड़ दिया।   दरअसल, बुधवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों द्वारा जहरीली खाने का मामला सामने आया था, हर घटना में बेटी सुमरीनप्रीत की मौत हो गई थी।  वहीं जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे मां-बेटे की आज मौत होने का दुखद समाचार मिला है। मां समेत दोनों बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

इस संबंधित जानकारी देते एस.आई. भुपिंदर सिंह और ए.एस.आई. प्रकाश सिंह ने सांझे तौर पर बताया कि गांव तरप्पला की रहने वाली दलविंदर कौर ने घरेलू कलेश के चलते अपने दोनों बच्चों 13 साल की बेटी सुमरीनप्रीत कौर और बेटा सुखमनप्रीत सिंह को भी खाने में जहर दे दिया था। मां और दोनों बच्चों की हालत ज्यादा खराब होने के कारण इन तीनों को अमृतसर के एक प्राईवेट अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया था, जहां सुमरीनप्रीत कौर की गत दिवस मौत हो गई थी।  दूसरी तरफ जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे मां-बेटे ने भी देर रात इलाज दौरान दम तोड़ दिया। उक्त पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया कि इस मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News