परिवार की रोजी रोटी के लिए विदेश गया था इकलौता बेटा, अब आई मौत की खबर

punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 09:52 AM (IST)

खन्ना: गांव किशनपुरा (नवां पिंड) से जर्मन जाकर रोजी-रोटी कमाने वाले पंजाबी युवक मनदीप सिंह उर्फ दीप पुत्र जगदेव सिंह की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। परिवार वालों ने कत्ल की आशंका जताई है। मृतक की माता चरणजीत कौर ने बताया कि करीब 16 साल पहले 3 एकड़ जमीन बेचने के बाद इकलौते बेटे मनदीप सिंह को रोजी-रोटी कमाने इटली भेजा था। वहां एक साल रहने के बाद मनदीप जर्मन चला गया था।

वहां रैस्टोरैंट में काम करता था। उसके साथ काम करते जालंधर के एक युवक ने घर पर फोन करके इतना ही बताया कि मनदीप की लाश झाडिय़ों से मिली है। जिसके बाद कोई सूचना नहीं दी गई। उन्हें शक है कि जर्मन में उनके बेटे का कत्ल हुआ है। जिसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए। मृतक की माता ने पंजाब सरकार के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (आप) सांसद भगवंत मान से गुहार लगाई है कि उनके बेटे की लाश को पंजाब लाने में मदद की जाए तथा जर्मन में भारतीय दूतावास के माध्यम से उनके बेटे की मौत के पीछे छिपे राज को उनके सामने लाया जाए। 

Content Writer

Vatika