झगड़े को रोकने गए कांग्रेसी सरपंच के बेटे की गोली मारकर हत्या

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 01:48 AM (IST)

तरनतारन(रमन)- जिले के गांव पधरी कला में शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे मौजूदा कांग्रेसी सरपंच के बेटे की मामूली तकरार के चलते गोलियां मार हत्या कर दी गई। इस घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. सिटी सुच्चा सिंह समेत पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की जांच शुरू की। 

जानकारी के अनुसार जिले के गांव पधरी कला के मौजूदा कांग्रेसी सरपंच दिलबाग सिंह पुत्र हवेला सिंह अपने बेटी शगुन दीप सिंह उम्र 23 साल के साथ गांव के खाली तालाब में मछली पालन के ठेके बाबत हो रहे दो गुटों में झगड़े को शांत करवाने पहुंचे थे।

इस तरह कुलदीप सिंह पुत्र हरभजन सिंह, हरदीप सिंह पुत्र हरभजन सिंह, लखविंदर और पत्नी कुलदीप सिंह, पिंदर कौर पत्नी हरदीप सिंह, व आकाशदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह सभी निवासी गांव सुच्चा सिंह ने बताया कि उक्त पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है । उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा ओर हमला करने वालों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News