बेटे की आशिकी पड़ गई मां को भारी! गांव वालों ने किया ऐसा हाल कि .....
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 06:43 PM (IST)

राजपुरा (चावला) : पटियाला के राजपुरा के अंतर्गत आने वाले गांव जनसूया से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक महिला को गांव वालों ने इसलिए बांधकर पीटा क्योंकि उसका बेटा पड़ोस में रहने वाली दो बच्चों की मां को भगा ले गया था। जानकारी अनुसार बीते दिन गांव जनसूआ में एक महिला के घर में घुस कर उसके साथ मारपीट व अश्लील हरकतें करने और उसके बाद महिला को खम्बे के साथ बांध कर दिनदिहाड़े सरेआम बांध कर जानवरों की तरह पीटा गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर थाना जनसूआ पुलिस ने मौके पर पहुँच कर आरोपियों की पहचान कर मुकदमा दर्ज कर लिया था।
इस घटना की रंजिश की वजह यह है कि पीड़ित महिला का बेटा पड़ोस में रहने वाली और रिश्तेदार की बहु जो दो बच्चों की माँ है, को भगा ले गया जिसकी सजा उनके परिवार वालों ने उस महिला को खम्बे से बांध जानवरों की तरह पीटने के बदले से ली है। इतना ही नहीं महिला के साथ मारपीट की इस घटना को किसी व्यक्ति द्वारा कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया है जो खूब वायरल हो रही है जिसमें महिला के हाथ खम्बे के पीछे बांधे हुए है और और आरोपी बेखौफ सरेआम उसको पीटने की बात कबूलते हुए दिखाई दे रहे है। इस तरह कानून हाथ में लेने पर लोग पुलिस की कार्यगुजारी और कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे है। फिलहाल थाना सदर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस द्वारा दो आरोपियों को काबू कर लिया है और उन्हें आज राजपुरा की मानयोग अदालत में पेश किया जायेगा।